New Update

अररिया में घूमने की जगह araria me ghumne ki jagah

अररिया में घूमने की जगह Places to visit in Araria


अररिया में घूमने की जगह Places to visit in Araria

1. Araria ka park ( kusyargawn park )
2. Kali mandir araria
3. Baba sundernath
4. Raniganj virkshwatika
5. Durga Mandir Amhara 

अररिया में घूमने की पांचों जगहों के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताते हैं तो चलिए पूरा पढ़ते हैं।

1. Araria ka park (kusyargawn park)

अररिया जिले में अगर हम घूमने की जगह के बारे में बात करें तो सर्वप्रथम अररिया के यह पार्क है क्योंकि यहां पर आप अपने पूरे फैमिली के साथ जा सकते हैं और इस बार क्रम में आप पूरे फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं यहां पर कहां है तो यहां पर कुसियरगांव और हाईवे के समीप है अगर अब जाना चाहते हैं तो आप अररिया जिले के चारों क्षेत्रों से आ सकते हैं।

2. Kali mandir araria

Kali Mandir araria अररिया जिले का सर्व परी और सबसे प्रसिद्ध घूमने लायक जगह की बात करें तो आपके लिए अररिया का काली मंदिर काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि यह मंदिर में आप पूजा अर्चना के साथ-साथ आप अपने इच्छा भी पूरे कर सकते हैं। 

Kali mandir araria history

Araria Kali Mandir history अररिया जिले में स्थित माता खगेश्वरी काली माता का मंदिर का इतिहास 2 सो साल पुराना है और इस मंदिर का स्थापना 1884 ईस्वी मैं हुआ था तभी से यह मंदिर अररिया जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का आकर्षक केंद्र बना हुआ है और इस मंदिर का गुंबज 152 फीट की ऊंचाई है और जब इस मंदिर में पूजा आरती होती है तो शाम के समय में कोसों दूर लोग आते हैं जो माता के आरती में शामिल होते हैं और खास करके काली पूजा में इस मंदिर में लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्रद्धालु आते हैं।

3. Sundernath Mandir sundari temple araria

Sundernath Mandir sundari temple araria के इस मंदिर का इतिहास है महाभारत काल से जुड़ा हुआ है जो आपको जानकर काफी हैरान कर देगा कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान भगवान श्री कृष्ण के कहने पर भीम एरावत हाथी पर 108 कमल का पुष्प लाए जिसे माता कुंती ने अपने पांडवों के साथ मिलकर इस शिवलिंग और माता पार्वती पर पूजा अर्चना किए थे। 

तब से यह मंदिर पर्यटकों के लिए विकसित हो गया और धीरे-धीरे यह मंदिर पर्यटक के लिए प्रिया होने लगा और यहां पर भारत और नेपाल के दोनों देशों के श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं और शिवलिंग एवं माता पार्वती का पूजा करते हैं।

4. Raniganj virkshwatika

Raniganj virkshwatika रानीगंज वृक्ष वाटिका यहां पर आपको सभी प्रकार के पेड़ पौधे और जड़ी बूटियां देखने को मिलेगा इसके अलावा आपको बत्तक, मोर, एवम और कई तरह के जानवर भी देखने को मिलेगा तो आप यहां जरूर जाएं।

5. Durga Mandir Amhara 

अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत में स्थित है माता दुर्गा का मंदिर इस मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना किया जाता है और यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और माता दुर्गा का आशीर्वाद लेते हैं श्रद्धालु का कहना है कि हम यहां से जो भी इच्छा मांगते हैं पूरी हो जाती है तो अगर आप आना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फारबिसगंज से सीधे अम्हारा आना होगा जो की आपको फोरबेसगंज से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

टिप्पणियाँ