Bihar BEd admission date, Bihar b.Ed entrance exam date 2022, Bihar b.Ed entrance Exam kab hoga
Bihar B.Ed Entrance Exam kab hoga जैसे कि आप सभी को पता होगा कि b.Ed का आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है और ऐसे में सभी सभी स्टूडेंट के मन में यह सवाल है कि बिहार b.Ed का एंट्रेंस एग्जाम कब होगा तो चलिए आप सभी को बताते हैं।
अगर आप सभी अखबार लगातार पढ़ते हैं या फिर आप सभी को कॉलेज यूनिवर्सिटी के माध्यम से यह जानकारी मिल गया होगा कि 25 अप्रैल से बिहार में b.Ed का एडमिशन शुरू हो गया है तो जो छात्र छात्राएं b.Ed में एडमिशन अभी तक नहीं कराए हैं तो जल्दी से आवेदन करें अपनी तैयारी पूर्ण तरह से करें ताकि आप सभी अपना एग्जाम निकाल पाए जिसके बाद आपका भविष्य उज्जवल हो और नीचे में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप b.ed का एंट्रेंस एग्जाम कब दे पाएंगे।
Bihar b.Ed entrance Exam kab hoga
जैसे कि आप सभी ने ऊपर पड़ा कि बिहार के सभी b.Ed कॉलेजों में 25 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गया है और यह आवेदन जो छात्र छात्राएं अभी तक नहीं कराए हैं जल्दी से करा लें और जो आप सभी का प्रवेश परीक्षा है वह 23 जून को दिया गया है और 23 जून को आप सभी का प्रवेश परीक्षा होना है इसके अलावा आप सभी को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं या फिर आप अपनी सुझाव हमें नीचे बता सकते हैं।
टिप्पणियाँ