Sirmour me ghumne ka jagah, himachal me ghumne ki jagah
आज मैं आपको सिरमौर जिला घूमने की जगह (Sirmour me ghumne ka jagah) केे बारे में बताऊंगा जहां पर आप सिरमौर में घूम सकते हैं और यह भी बताऊंगा कि आप कैसे जा सकते हैं आपको कितना दूरी का सामना करना पड़ सकता है तो आप पूरा अवश्य पढ़िए. जितनी भी जानकारी हमें मिली मैं वह सारा जानकारी आपको बताने का कोशिश करूंगा।
Sirmour me ghumne ka jagah, himachal me ghumne ka jagah
1. चूड़धार हिमाचल प्रदेश.
2. रेणुका जी हिमाचल प्रदेश.
3. रेणुका जी का मेला.
4. रेणुका झील किस जिले में है.
5. रेणुका झील कहां है.
6. सुकेती park
1. Kala amb sirmour me ghumne ka jagah
दोस्तों काले आम हिमाचल से शुरू होता है और यहां पर आप हिमाचल के कोने-कोने तक जा सकते हैं अगर आप Kala amb में घूमने का सोच रहे हैं तो आप सही सोच रहे हैं।
आपको kala amb बस ऐसे प्रमुख जगह है जहां पर आप गांव में सकते हैं तो सबसे पहले नंबर पर आता है माता बाला सुंदरी मंदिर और दूसरे नंबर पर आता है।
माता ललिता देवी मंदिर और दूसरे नंबर पर ज्योतिष पहाड़ों की सबसे ऊंची चोटी पर है उसे ज्ञानी चोर के नाम से भी जाना जाता है अगर आप पहाड़ों पर घूमने का शौकीन है।
तो ज्ञानी चोर मंदिर तक अवश्य जाएं और माता ललिता देवी का मंदिर तक अवश्य जाएं क्योंकि वहां से आपको तमाम दृश्य देखने को मिलता है जिससे आपका भी खुश और प्रसन्न हो जाएंगे।
टिप्पणियाँ