New Update

रानीगंज में घूमने की जगह- places to visit in raniganj


रानीगंज में घूमने की जगह- places to visit in raniganj

रानीगंज बिहार राज्य के अररिया जिला का एक प्रखंड है रानीगंज फारबिसगंज से जुड़े होने के कारण यहां पर प्रतिदिन लोगों का आवागमन होते रहता है.

रानीगंज टूरिज्म प्लेस

रानीगंज में घूमने के लिए एक वन क्षेत्र है जिसे वृक्षा वाटिका के नाम से जाना जाता है. जिसका नाम रानीगंज वृक्षा वाटिका है यह सुरक्षा वाटिका का बिहार का मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया है.

रानीगंज वृक्षा वाटिका रानीगंज से फारबिसगंज के मार्ग के बीच में स्थित है जो वन क्षेत्र को विकसित करके एक वृक्षा वाटिका बनाया गया है. और यहां पर घूमने मनोरंजन के लिए तालाब और भी तरह-तरह के आकर्षित वस्तुएं है जो लोगों को आकर्षित करता है और लोग यहां पर छुट्टी के समय में अक्सर घूमने के लिए आते हैं. किसी विशेष त्योहार में

रानीगंज वृक्षा वाटिका में क्या क्या देखने को मिलेगा.

1. Main entrance

2. Forest science

3. Aranny shanti

4. Bamboo setum

5. Parn sarovar

6. Hog deer

शिक्षा शिक्षा

रानीगंज में डिग्री कॉलेज कलावती डिग्री कॉलेज स्नातक डिग्री कॉलेज है. यह कॉलेज रानीगंज एवं फारबिसगंज के सड़क मार्ग के बीच में स्थित है.

एवं दो अन्य कॉलेज है जो इंटरमीडिएट के स्तर पर डिग्री प्रदान करती है एवं अन्य सरकारी स्कूल भी है लालजी हाई स्कूल, बीएलडी हाई स्कूल, कलावती गर्ल्स हाई स्कूल जो काफी प्रसिद्ध है. और यह सभी विद्यालय विशेष शिक्षा देने के लिए कठिन प्रयास किया जा रहा है.

रानीगंज काली मंदिर

फारबिसगंज मार्ग से रानीगंज होते हुए अररिया को जाती है. वहीं पर स्थित काली मंदिर है. जो काफी विख्यात रूप से जाना जाता है. और इस मंदिर का इतिहास वर्षों पुराना रहा है.

जैव विविधता पार्क कुसियारगाँव

रानीगंज से अररिया महज 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. डायवर्सिटी पार्क जोकि होशियार गांव के नाम से जाना जाता है इस पार्क का पूरा नाम है जय विविधता पर कुसियरगांव यहां पर रानीगंज से भी लोग इस डायवर्सिटी पार्क में घूमने के लिए आते हैं.

इस पार्क में आप को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को आकर्षित करने के लिए काफी ऐसी वस्तुएं विख्यात है. यह डायवर्सिटी पार्क पर्यटन को भी काफी बढ़ावा दे रही है और यहां पर पर्यटन हो घूमने आते हैं.

टिप्पणियाँ