New Update

फारबिसगंज में घूमने की जगह-Places to visit in Farbisganj


अगर आप
फारबिसगंज में सबसे अच्छा जगह "Best place in farbisganj" और फारबिसगंज में घूमने की जगह. "Places to visit in Farbisganj" की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको फारबिसगंज के वह तमाम जगह के बारे में बताएंगे.

फारबिसगंज अररिया जिला का प्रखंड है. और अररिया में छह प्रखंड है. फारबिसगंज, पलासी, रानीगंज, कुर्साकाटा, भरगामा, एवं सिकटी प्रखंड है।

फारबिसगंज का अंश भाग- भरगामा, प्लासी, नरपतगंज है. और यह क्षेत्र फारबिसगंज के पास का हिस्सा है. और यहां के लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है.

फारबिसगंज में फेमस जगह. famous place in forbesganj.

फारबिसगंज एक बहुत बड़ा क्षेत्र है. फारबिसगंज का सबसे बेहतरीन जगह फारबिसगंज का सुल्तान पोखर माना जाता है. क्योंकि यहां पर लोग दूर-दूर से इस सुल्तान पोखर का नजारा देखने भी आते हैं और यहां की सुंदरता लोगों को खूब भाती है.

फारबिसगंज का सबसे बड़ा जगह-Largest place in Farbisganj

1. Forbesganj Postoffice Chok

2. Forbesganj Colleges Chok

3. Forbesganj Railway Station

4. Kotihat Forbesganj

5. Vidya Mandir School

6. Bhagkohaliya Kali Mandir

7. Sultan Phokher

8. +2 Lee Aakadmi High Schools

9. Jyoti Cinema Hole Forbesganj

10. Prem Tokiz Forbesganj

सदर रोड फारबिसगंज Sadar Road forbesganj.

सदर रोड फारबिसगंज बहुत बड़ा क्षेत्र है. यहां पर व्यापार से लेकर खरीदार तक का लोगों का प्रतिदिन भीड़ लगा रहता है क्योंकि फारबिसगंज सदर रोड बड़ा हिस्सा है। यहां पर बड़े-बड़े दुकान एवं मॉल्स आपको मिल जाएंगे इसलिए यहां पर चारों दिशा से लोग फारबिसगंज में शॉपिंग करने एवं घूमने भी आते हैं.

फारबिसगंज में ट्रैफिक-Traffic in Farbisganj

फारबिसगंज में प्रतिदिन ट्रैफिक की समस्या बनती रहती है. क्योंकि सदर रोड फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर पटेल चौक, कॉलेज चौक तक जुड़ा हुआ क्षेत्र है यहां पर बड़े-बड़े व्यवसाय एवं बड़े-बड़े मॉल्स एवं दुकाने हैं. जहां पर प्रतिदिन खरीदारों की भीड़ लगी रहती है.

फारबिसगंज में शॉपिंग मॉल-Shopping Mall In Forbesganj.

फारबिसगंज एक बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां पर चारों दिशाओं से लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है इसलिए फारबिसगंज एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. और यहां पर  आपको को तीन-तीन शॉपिंग मॉल्स भी मिल जाएंगे जो 

1. सिटी कार्ड  

2. स्टाइल बाजार  

3. रिलायंस ट्रेंड

फारबिसगंज के आसपास का क्षेत्र-Area around Farbisganj.

फारबिसगंज के आसपास क्षेत्र भरगामा, रानीगंज, नरपतगंज, प्रतापगंज, एवं जगबानी है यह सभी एक बड़ा बाजार है और यहां पर घूमने के लिए आपको सबसे अच्छी जगह मिल जाएंगे.

फारबिसगंज के पूर्वी क्षेत्र-East Zone of Farbisganj.

फारबिसगंज एक बड़ा बाजार है. और यहां पर चारों दिशाओं से आने वाले लोगों का प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है. इनमें सबसे अधिक फारबिसगंज के पूर्वी क्षेत्रों से आने वाले लोग रहते हैं. 

फारबिसगंज के पूर्वी क्षेत्र- भागकोयलिया, मझुआ, अम्हारा  मधुबनी, गोराघाट  और भी अधिक गांव है जहां से लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए अपने पास के मार्केट फारबिसगंज मार्केट में आते हैं.

टिप्पणियाँ