New Update

Kala amb me ghumne ka jagah, sirmor himachal

काला आम में घूमने की जगह-kala am mein ghoomane kee jagah.
काला आम में यह जगह काफी मशहूर है यहां पर प्रत्येक दिन हजारों हजार लोगों की संख्या में भीड़ लगी रहती है अगर आप भी काला आम मैं घूमना चाहते हैं लेकिन होने की सोच रहे हैं तो हम आपको कलाम के वह सभी घूमने वाली जगह के बारे में जानकारी देंगे जहां पर आप घूम सके जाने के लिए हमारे साथ बने रहे.

काला आम Kalam Sirmour काला आम सिरमौर जिला का एक बड़ा सा शहर है यहां हरियाणा और हिमाचल का बॉर्डर है. यहां पर आपको घूमने के लिए कई जगह देखने को मिल सकेंगे. काला आम में घूमने वाली हो तमाम जगह के बारे में आपको सब नीचे साफ-साफ बता रहे हैं.

Sirmor me ghumne ki jagah, himachal sirmor

1. मारकंडे नदी maarakande nadee

2. त्रिलोकपुर मंदिर trilokapur mandir

3. ललिता देवी मंदिर त्रिलोकपुर lalita devee mandir trilokapur

4. पहाड़ियों ऊंची चोटी पर ज्ञानी छोर मंदिर Giani Chor Temple

5. काला आम से कुछ ही दूरी पर सुकेती पार्क Suketi Park

6. काला आम से नहान Kala amb to nahan


1. मारकंडे नदी- हिमाचल के पहाड़ी से निकल कर आती है. और यह काला आम से होते हुए हरियाणा की ओर गुजरी है. यहां पर हिमाचल हरियाणा एवं आसपास के लोग मारकंडे नदी में पूजा करने के लिए प्रतिदिन लोग दूर-दूर से आते हैं. और लोग घूमने के लिए आते हैं.

2. हिमाचल मैं घूमने के लिए सबसे मशहूर जगह त्रिलोकपुर मंदिर- त्रिलोकपुर मंदिर माता बाला सूंदरी का इतिहास बहुत गौरवशाली हैं. इस मंदिर में हर दिन लोगो का भीड बहुत होता है. इसलिए यह जगह घूमने के लिए काफी मशहूर है अगर आप भी "त्रिलोकपुर मंदिर" मैं घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी जगह साबित हो सकती है.

3. ललिता देवी मंदिर त्रिलोकपुर- ललिता देवी मंदिर त्रिलोकपुर मंदिर से पहले ही ललिता देवी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क मार्ग है. और यहां पर लोग माता बाला सुंदरी का दर्शन करने के बाद "माता ललिता देवी" का भी दर्शन करना पसंद करते हैं क्योंकि माना जाता है कि यह दोनों मंदिर में दर्शन करने से लोगों की मुरादे पूरी होती है.

4. ज्ञानी छोर मंदिर- ज्ञानी चोर मंदिर पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है और इस ज्ञानी चोर की मंदिर पूरे काला आम दिखाई पड़ती है और वहां से देखने के बाद काला आम कहा सुंदर नज़रों में दीखते है.अगर आप "माता बाला सुंदरी" का दर्शन करने जाए तो माता ललिता देवी का दर्शन करें साथ ही ज्ञानी छोर माता दर्शन जरूर करे क्यूंकि एक ही दिन जो लोग तिनो माता का दर्शन करते हैं उनकी मुरादे पूरी होती है. ऐसा लोगों का मानना है.

टिप्पणियाँ