पटना के मुख्य पर्यटन स्थल, पटना में घूमने की जगह, patna mein ghumne ki jagah kaun kaun si hai, आज हम आपको पटना के सबसे धार्मिक और ऐतिहासिक जगह के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आपको काफी खुशी होगी.
सबसे पहले पटना के बारे में कोई जानते हैं.
पटना बिहार का राजधानी होने के साथ-साथ पटना गंगा नदी के किनारे पर स्थित प्राची भूमि है. जो ऐतिहासिक एवं प्रभावशाली अतीत के बारे में बताता है. पटना दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है पटना को सदियों पहले पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था.
पटना भारत के प्रमुख शहरों में से एक है और यहां पर पर्यटन स्थल और लोकप्रिय स्थल एवं स्मारक जैसे इतिहास के पन्नों से लेकर इतिहास कारी तक के बारे में झलक दिखलाता है.
पटना में धार्मिक और आध्यात्मिक शहरों में से एक है यहां पर जगत हिंदू सिख जैन और बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थल मौजूद है और पटना गंगा नदी के किनारे बसा हुआ शहर सबसे बड़ा तीर्थ स्थल माना जाता है.
पटना वासी की बोलचाल की भाषा हिंदी, भोजपुरी, मगदी, और मैथिली भाषा है.
अगर आप पटना घूमने का विचार बना रहे हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें जहाँ हम आपको पटना के पास पहाड़ी स्टेशनों, पटना के प्रमुख तीर्थ स्थल, पटना के प्रसिद्ध मंदिर और पटना संग्रहालय के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. Gandhi maidan patna पटना में घूमने के लिए सबसे श्रेष्ठ और नामी जगह पटना का गांधी मैदान है यहां पर लोग अपने बच्चों एवं परिवार के साथ रिलैक्स एवं शांति महसूस करने के लिए यह जगह को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली या अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए आते हैं तो इस जगह पर एक बार अवश्य visit करें.
2. Funtaisa water park patna फंटेशिया वॉटर पार्क पटना का सबसे पुराना वाटर पार्क है और यहां पर लोग दूर-दराज से अपने बच्चों के साथ मनोरंजन के लिए आते हैं इस फंटेशिया पार्क को साल 2012 में पब्लिक के लिए ओपन कर दिया गया था. अगर आप आप जैसे स्थानों पर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए यह फंटेशिया वॉटर पार्क काफी अच्छा साबित हो सकता है.
3. Buddha smriti park patna बुद्ध स्मृति पार्क पटना रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह पार्क भगवान बुद्ध को समर्पित है और यहां पर लोग भगवान बुद्ध का पूजा अर्चना एवं मनोरंजन के लिए भी आते हैं. बुद्ध स्मृति पार्क का उद्घाटन साल 2010 मै उद्घाटन किया गया था
5. Patna museum पटना म्यूजियम किसी भी जगह को जानने के लिए सबसे आसान तरीका होता है उस चीज का संग्रहालय है अगर आप पटना म्यूजियम में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इस म्यूजियम में 45000 से भी ज्यादा प्राकृतिक वस्तु देखने को मिल सकता है. यहां पर आपको मोरिया राजवंश गुप्ता राजवंश एवं अंग्रेजों के जमाने का इतिहास कारी और भी चीजें देखने को मिल सकती है. इस म्यूजियम में घूमने के बाद आप अवश्य इतिहास के पन्नों में खो जाएंगे.
6. Golghar patna पटना में घूमने का सबसे श्रेष्ठ जगह है गोलघर 1786 अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया एक अनंत एवं भंडार घर है विशाल गिरी को कभी नहीं भरा गया क्योंकि यह छोटा सा घर होने के बावजूद उसके खामियां बहुत बड़ी है.
7. Eco Park Patna पटना धीरे-धीरे बदलते जा रहे हैं और इस बदलते दौर में पटना को आगे बढ़ा रहे हैं इको पार्क क्योंकि इस पार्क में आपको रनिंग से लेकर खान-पान एवं अपने फैमिली के साथ घूमने के लिए सबसे सुंदर और सुविधा मिलता है इको पार्क में अगर आप अपने बच्चों के साथ इस पार्क में घूमने जाएंगे तो आपके लिए सबसे सुंदर जगह हो सकती है.
8. Patna zoo sanjay gandhi jaivik udyan. पटना का चिड़ियाघर पटना के सबसे बेहतरीन जगह मारा जाता है और यहां पर आसपास से लेकर दूर-दूर तक के लोग इस चिड़ियाघर में अपने बच्चे एवं परिवार के साथ आते हैं. पटना के चिड़ियाघर का उद्घाटन 1969 मैं जनता के लिए शुरुआत किया गया था तब से यहां पर लोग मौज मस्ती करने के लिए आते हैं.
टिप्पणियाँ