रानीगंज में घुमने का जगह-raniganj mein ghumane ka jagah.
रानीगंज अररिया जिला का प्रखंड है. और यह फारबिसगंज से कुछ ही दूरी पर स्थित है. और यहां पर घूमने की जगह कमी नहीं है. क्योंकि यहां पर आपको वह सभी स्थान मिल जाएगी जहां आप घूमना चाहेंगे.
रानीगंज काली मंदिर raniganj kaalee mandir
रानीगंज के यह काली मंदिर ऐतिहासिक है. और यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. और लोग अपनी मुरादे पूरी करते हैं क्योंकि इस मंदिर की विशालता इतनी बड़ी है कि यहां पर प्रतिदिन दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दरबार में आते हैं.
रानीगंज एवं फारबिसगंज दोनों प्रखंड एक साथ जुड़े हुए हैं. क्योंकि यहां से लोग रानीगंज मार्ग से अररिया तक सफर करते हैं और यहां घूमने की जगह भी काफी मशहूर है.
रानीगंज वृक्षा वाटिका(raaneeganj vrksha vaatika)
'रानीगंज वृक्षा वाटिका' बिहार सरकार के द्वारा स्थापित किया गया है और यह 289 एकड़ में फैला हुआ है यह चित्र प्राकृतिक एवं वन विभाग के द्वारा विकसित किया गया है.
और यहां पर पर्यटकों के लिए इसको और भी आकर्षित किया गया है. और पर्यटकों को काफी आकर्षित बनाने के लिए इस वृक्षा वाटिका को दिन प्रतिदिन और भी विकसित किया जाते रहा है.
यह वृक्षा वाटिका पहले के समय में हसनपुर बालू धीमा के नाम से स्थापित था लेकिन समय और पर्यटक के जरूरत के हिसाब से इस वृक्षा वाटिका मैं और भी बदलव किया गया और आने वाले समय में पर्यटकों को और भी आकर्षित करने के लिए इस वृक्षा वाटिका को बिहार सरकार के द्वारा और भी आकर्षक बनाया जाएगा.
रानीगंज वृक्षा वाटिका (raaneeganj vrksha vaatika) में लोगों को काफी शांति मिलती है. और यहां पर दिन प्रतिदिन लोग घूमने आते रहते हैं ऐसे मेरा आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रानीगंज वृक्षा वाटिका मैं अवश्य घूमने आये क्योंकि यहां पर स्वास्थ्य, प्रेमियों, छात्र-छात्राओं बच्चे बूढ़े एवं अन्य जोड़ी को यह वृक्षा वाटिका काफी भक्ति है.
अररिया रानीगंज वृक्षा वाटिका तक जाने के लिए आपको अररिया से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पश्चिम दिशा में है और यह एसएस मार्ग की ओर लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर रानीगंज वृक्षा वाटिका स्थित है. और रानीगंज वृक्षा वाटिका के आसपास का क्षेत्र अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी, एवं कुर्सेला स्थित है. यहां पर चारों दिशा से प्रतिदिन लोगों की भीड़ लगी रहती है.
टिप्पणियाँ